Friday, December 27, 2024
Homeखेलएमपी के जबलपुर और रीवा से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं...

एमपी के जबलपुर और रीवा से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार

रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि को दिसंबर 2024 तक विस्तार करने का निर्णय लिया है।

इन स्पेशल ट्रेनों के विस्तारित अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से 24 सितम्बर 2024 से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 06.10.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक  29.12.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 07.10.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 30.12.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं)

रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 03.10.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 26.12.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 04.10.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 27.12.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं)

उपर्युक्त ट्रेनों के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर