मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ी गई 3 वर्ष की नामीबियाई मादा चीता ‘सियाया’ ने 4 चीता शावकों को जन्म दिया है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) जेएस चौहान ने बताया कि विगत एक सप्ताह से सियाया की गतिविधियाँ बाड़ा क्रमांक 5 में एक ही स्थान पर केन्द्रित थी। इससे यह एहसास हुआ कि संभवत: सियाया बच्चों को जन्म देने वाली है। बुधवार को जब सियाया शिकार के लिए निकली तो नामीबियाई चीता विशेषज्ञ इलाई वॉकर द्वारा संबंधित स्थान पर सुरक्षित दूरी से देखने पर पाया कि मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर 2022 को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए नर/मादा चीतों में से नामीबियाई मादा चीता “सियाया” द्वारा पहली बार देश की मिट्टी पर वंश वृद्धि की गई है। शावक और सियाया पूरी तरह स्वस्थ और सक्रिय हैं। वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने चीता शावकों के जन्म पर खुशी जाहिर की है।
वहीं एमपी के सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आज कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में चार नये शावकों के आगमन से हम समस्त मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित हैं।