त्यौहारों के दौरान ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर से निजामुद्दीन के बीच प्रतिदिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर के बीच पूर्णतः आरक्षित प्रतिदिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को 11-11 ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है।
सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02174 जबलपुर से निजामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02173 निजामुद्दीन से जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।
इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा-