Saturday, December 28, 2024
Homeखेलकच्चा तेल ले जा रही मालगाड़ी में लगी आग, रोकी गई विद्युत...

कच्चा तेल ले जा रही मालगाड़ी में लगी आग, रोकी गई विद्युत आपूर्ति

मुंबई (हि.स.)। रायगढ़ जिले में पनवेल और खालापुर के बीच चौक रोड के पास मंगलवार को दोपहर में कच्चा तेल ले जा रही मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। इससे पनवेल और खालापुर के बीच रेलवे सेवा भी प्रभावित हो गई है।

फायर ब्रिगेड के अनुसार मंगलवार दोपहर में मुंबई से कच्चा तेल के वैगन लेकर मिरज की ओर जा रही मालगाड़ी में चौक रोड के पास आग लगने की सूचना मिली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। रेलवे की टीम और पनवेल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने से चौक रोड पर ओवरहेड वायर जल गया है, जिससे उस लाइन पर विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर