बेकाबू कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझते भारत के लिये राहत भरी खबर है। शनिवार की सुबह अमेरिका से रेग्युलेटर के साथ 423 ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा मेडिकल सामानों की पहली खेप सुबह भारत पहुंच गई है।
कोविड-19 राहत शिपमेंट की पहली खेप अमेरिका से भारत पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर यूके का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारी साझा प्रतिबद्धता को दिखाती है।
वहीं अमेरिकी दूतावास ने भी एक ट्वीट कर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका से कई आपातकालीन कोविड-19 राहत शिपमेंट की पहली खेप भारत आ गई है। 70 वर्षों से अधिक समय तक दोनों देशों के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका आज भारत के साथ खड़ा है। हम कोविड-19 महामारी से एक साथ लड़ रहे हैं।