Thursday, December 19, 2024
Homeखेलग्लोबल इन्वेस्टर समिट: मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित होंगे अनेक...

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट: मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित होंगे अनेक सत्र

इंदौर में 11-12 जनवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद 10 समानांतर सत्र होंगे। इन 10 सत्रों में मध्यप्रदेश में पर्यटन, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइसेस एण्ड हेल्थ केयर, टेक्सटाइल एण्ड गारमेंट्स, एग्री एण्ड फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक एण्ड वेयर-हाउसिंग, आपर्चुनिटीज इन ऑइल नेचुरल गैस एण्ड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर इन मध्यप्रदेश, रिन्युवल एनर्जी और इन्वेस्टमेंट आपर्चुनिटीज इन अर्बन, रियल स्टेट एण्ड मोबिलिटी पर विचार-विमर्श होगा।

पर्यटन सत्र

मध्यप्रदेश में पर्यटन के विकास और संभावनाओं पर होने वाले सत्र में विषय प्रवर्तन लाइव हिस्ट्री इण्डिया की को-फाउण्डर सुश्री मिनी मेनन रखेंगी। सत्र को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर संबोधित करेंगी। प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं पर प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला प्रेजेंटेशन देंगे। सत्र में सचिव केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय अरविंद सिंह, टमारा लीजर एक्सप्रियेंसेस की सीईओ सुश्री श्रुति शिबुलाल, अबडेंशिया इंटनटेनमेंट के सीईओ विक्रम मल्होत्रा, रियल स्टेट एण्ड डेव्हलपमेंट द इण्डियन होटल कम्पनी की सुश्री सुमा व्यंकटेश, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन स्वदेश कुमार अपने विचार रखेंगे। पर्यटन विकास निगम के एमडी एस. विश्वनाथ पैनल डिस्कशन के पूर्व आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करेंगे और एडिशनल एमडी विवेक श्रोती आभार व्यक्त करेंगे।

फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइस एण्ड हेल्थ केयर

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में फार्मास्युटिक, मेडिकल डिवाइस एण्ड हेल्थ केयर, आपर्चुनिटीज इन एमपी विषय पर होने वाले सत्र में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मोहम्मद सुलेमान प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास और निवेश की संभावनाओं पर विषय प्रवर्तन करेंगे। पेनल डिस्कशन में सुश्री एस. अपर्णा सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल गवर्मेंट ऑफ इण्डिया, सुदाम खाड़े सेक्रेटरी हेल्थ एमपी अपने विचार रखेंगे। फार्मा इण्डस्ट्री के प्रतिनिधि के रूप में चेयरमेन इप्का लेबोरेट्रीज पी.सी. गोधा, डायरेक्टर कॉर्पोरेट अफेयर्स ल्युपिन के.आर. गुप्ता और एजीक्यूटिव डायरेक्टर टोरेंट फार्मा हसमुख पटेल भी अपने विचार रखेंगे। चिकित्सा क्षेत्र के उद्योग के प्रतिनिधि के रूप में सीईओ AMTZ संतोष कुमार, वाइस प्रेसीडेंट हेल्थ केयर इनोवेशन सेंटर, फिलिप्स इण्डिया लिमिटेड के पियूष कौशिक अपने विचार रखेंगे। हेल्थ केयर सेक्टर में अपोलो हॉस्पिटल डिवीजन के प्रेसीडेंट के. हरिप्रसाद हेल्थ सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर विचार रखेंगे। इस सत्र को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी संबोधित करेंगे। यह सत्र दोपहर 2 से 3:30 बजे के मध्य होगा।

टेक्सटाईल एण्ड गारमेंट्स

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के टेक्सटाईल एण्ड गारमेंट सत्र में अतिरिक्त मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव विषय प्रवर्तन करेंगे। सत्र में कमिश्नर एमएसएमई पी. नरहरि रिबिल्डिंग मध्यप्रदेश ग्लोबल काम्पीटीटिवनेस इन टेक्सटाइल एण्ड एपेरल्स संबंधी प्रेजेंटेशन देंगे। एमएसएमई और साइंस एण्ड टेक्नालॉजी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का विशेष संबोधन होगा। इस सत्र के मार्डरेटर केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्रालय के टेक्सटाईल कमिश्नर रूप राशि होंगे। पेनल डिस्कशन में एमडी बीसीपीएल आर. राजकुमार, वर्धमान टेक्सटाईल के ज्वाइंट एमडी नीरज जैन, एमडी गोकलदास एक्सपोर्ट लिमिटेड श्री शिवा गणपति, एईपीसी के चेयरमेन और टेक्सपोर्ट इण्डस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड के एमडी नरेन्द्र गोयनका और मेट्रिक्स क्लोदिंग प्रायवेट लिमिटेड के एमडी गौतम नायर शामिल होंगे। इसके बाद प्रश्नोत्तर होंगे। यह सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 4:15 को समाप्त होगा।

कृषि एवं खाद्य प्र-संस्करण

एग्रीकल्चर एण्ड फूड प्रोसेसिंग सेशन का स्वागत कथन और विषय प्रवर्तन मध्यप्रदेश शासन के उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया करेंगे। इस सत्र में अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण और कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन अशोक वर्णवाल विषय से संबंधित प्रेजेंटेशन देंगे। इस सत्र को अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया मार्डरेट भी करेंगे। पेनल डिस्कशन में चेयरमेन एण्ड एमडी एलटी फूड्स वी.के. अरोरा, यूएस इंटरनेशनल डेव्हलपमेंट फायनेंस कॉर्पोरेशन साउथ एशिया के रीजनल एमडी अजय राव, एबीडी आईटीसी लिमिटेड के डिवीजनल चीफ एक्जीक्यूटिव रजनीकांत राय, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चीफ कमिश्नर कस्टम्स, सेंट्रल एक्साइज एण्ड सेंट्रल जीएसटी नवनीत गोयल और नीदरलैण्ड एम्बेसी इन इण्डिया के एग्रीकल्चर काउंसलर माइकल वेन इरकेल पेनल डिस्कशन में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे से शुरू होकर अपरान्ह 3:30 बजे समाप्त होने वाले इस सत्र में प्रमुख सचिव पशुपालन एण्ड डेयरी विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन गुलशन बामरा आभार ज्ञापित करेंगे।

लॉजिस्टिक एण्ड वेयर-हाउसिंग सेशन सायंकाल 4 बजे से 5:30 बजे की अवधि के दौरान होगा। इस सेशन के मार्डरेटर केपीएमजी के डायरेक्टर प्रवीण हीरामठ होंगे। आरंभिक वक्तव्य प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव देंगे। फूड एण्ड सिविल सप्लाई एवं उपभोक्ता संरक्षण के डायरेक्टर दीपक सक्सेना का विशेष संबोधन होगा। इस सत्र के प्रमुख वक्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईस्ट कान्कोर आलोक बड़कुल, डिवीजनल रेलवे मैनेजर भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय, अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के सीईओ विक्रम जयसिंघानी, सीईओ टीवीएस इण्डस्ट्रियल एण्ड लॉजिस्टिक्स पार्क्स डॉ रामनाथ सुब्रमण्यम, जेएलएल के आपरेशन्स एण्ड बीडी हेड चन्द्रनाथ डे और वेलस्पन वन लॉजिस्टिक्स पार्क्स प्रायवेट लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अनय शुक्ला होंगे। प्रश्नोत्तर के बाद इस सत्र का समापन विमर्श और आभार वक्तव्य केपीएमजी के डायरेक्टर प्रवीण हीरामठ द्वारा दिया जायेगा।

पेट्रो एण्ड केमिकल्स

आपर्चुनिटीज इन ऑइल, नेचुरल गैस एण्ड पेट्रो केमिकल सेक्टर इन मध्यप्रदेश पर होने वाले सत्र में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिगनेट इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के सौरभ संगला प्रारंभिक वक्तव्य देंगे। सत्र में प्रेसीडेंट ऑफ गुयाना डॉ मोहम्मद इरफान अली, प्रेसीडेंट ऑफ सूरीनाम चंद्रिका प्रसाद संतोखी, वेनीजुएला दूतावास के प्रतिनिधि अलफ्रेडो केलडेरा गज़मेन वक्तव्य देंगे। यह सत्र दोपहर 1:30 से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

रिन्यूवल एनर्जी

इस सत्र में प्रमुख सचिव ऊर्जा मध्यप्रदेश शासन प्रदेश में रिन्यूवल एनर्जी के क्षेत्र में तैयार की गई नीति के बारे में जानकारी देंगे। सीईओ 02 पॉवर लिमिटेड पराग शर्मा मध्यप्रदेश में रिन्यूवल एनर्जी की संभावनाओं पर जानकारी देंगे। इस सत्र को एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट ग्रीनको ग्रुप प्रवीण मित्र नंदा, चेयरमेन अवाडा ग्रुप विनीत मित्तल, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एनटीपीसी मोहित भार्गव, सीईओ टाटा पॉवर रिन्यूवल एनर्जी आशीष खन्ना, सीएमडी एसजेवीएन लिमिटेड नंदलाल शर्मा और सीएमडी आरईसी लिमिटेड के विवेक कुमार देवगन अपने वक्तव्य देंगे। यह सत्र दोपहर 2 से 3:30 तक चलेगा।

इन्वेस्टमेंट आपर्चुनिटीज रियल स्टेट

इस सत्र में प्रारंभिक वक्तव्य प्रमुख सचिव अर्बन डेव्हलपमेंट हाउसिंग डिपार्टमेंट मध्यप्रदेश शासन नीरज मंडलोई मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट आपर्चुनिटीज इन अर्बन रियल स्टेट एण्ड मोबिलिटी विषय पर दिया जायेगा। सत्र को अर्बन डेव्हलपमेंट एण्ड हाउसिंग डिपार्टमेंट के मिनिस्टर संबोधित करेंगे। केन्द्रीय सचिव एमओआरटीएच श्रीमती अलका उपाध्याय की-नोट एड्रेस करेंगी। इस सत्र में वाइस प्रेसीडेंट एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के गिरिधरन और पार्टनर ई एण्ड वाय अजीत पई, वर्ल्ड बैंक के विषय-विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार लोहिया विषय पर प्रेजेंटेशन देंगे। यह सत्र शाम 4 से 5:30 बजे तक चलेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर