गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐलान किया है कि गोवा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज कर रहे सभी 21 निजी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती का अधिकार 17 मई से अपने हाथों में लेने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा कि सरकार इस उद्देश्य के लिए प्रत्येक निजी अस्पताल में अधिकारियों की नियुक्ति करेगी और डीडीएसएसवाई लाभार्थियों के लिए 100% मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कदम विभिन्न नियमों के उल्लंघन के मद्देनजर उठाया है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा कि इस कदम से गोवा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जैसे अस्पतालों पर बोझ कम होगा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल इन अस्पतालों से मरीजों की भर्ती का अधिकार लेगी, जबकि उनका प्रबंधन उनके पास ही रहेगा।