Saturday, December 28, 2024
Homeखेलकानपुर-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर गुड्स ट्रेन हुई डिरेल, यातायात हुआ बंद

कानपुर-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर गुड्स ट्रेन हुई डिरेल, यातायात हुआ बंद

कौशाम्बी (हि स)। कौशाम्बी-फ़तेहपुर के बीच कनवार बार्डर के समीप कानपुर से प्रयागराज की तरफ आ रही गुड्स ट्रेन डिरेल हो गई। जिससे दिल्ली-कानपुर-प्रयागराज गुड्स ट्रेन रूट बाधित हो गया। ट्रेन रूट को ठीक करने की कार्यवाही में रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे।

जीएम डीएफ़सी प्रयागराज जीबी शरण ने बताया, कानपुर प्रयागराज गुड्स ट्रेन रूट बाधित है। रिस्टोरेज का काम चालू है। जल्द इसे ठीक कर लिया जाएगा। रविवार की सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर कानपुर की ओर से प्रयागराज के तरफ जा रही गुड्स ट्रेन कनवार बार्डर के समीप डिरेल हो गई। जिससे यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। माल गाड़ी के ट्रैक बंद होने की सूचना पर प्रयागराज मण्डल के जीएम डीएफ़सी जीबी शरन खुद इंजीनियर्स व गैंगमैन ट्रैकमैन की भारी संख्या लेकर मौके पर पहुचे। सुबह करीब 11 बजे से मालगाड़ी के ट्रैक को रिस्टोर करने का काम शुरू कराया गया। भीषण धूप व तपिस में रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम तेज गति से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 4 से 5 घंटे में माल गाड़ी के रूट को चालू कर दिया जाएगा।

जीबी शरन ने बताया, सुबह करीब 5:20 पर गुड्स ट्रेन के डिरेल होने की जानकारी मिली। कानपुर से प्रयागराज गुड्स ट्रेन रूट बाधित है। करीब 3 घंटे के बाद रेलवे के इंजीनियर्स की टीम लेकर वह खुद मौके पर पहुंचे हैं। रेलवे कर्मियों की मदद से ट्रैक के रिस्टोरेज का काम जारी है। जल्द ही रूट को ठीक कर यातायात के लिए चालू किया जा सकेगा। गुड्स ट्रेन के डिरेल होने के कारणो की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जल्द जांच टीम जांच के बाद अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर