Friday, December 27, 2024
Homeखेलफरवरी महीने में 1.68 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ जीएसटी राजस्व...

फरवरी महीने में 1.68 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ जीएसटी राजस्व संग्रह

नई दिल्ली (हि.स.)। फरवरी महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह सालाना आधार पर 12.5 फीसदी बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। लगातार 12वीं बार जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है।

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि फरवरी में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,68,337 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान अवधि फरवरी 2023 के मुकाबले 12.5 फ़ीसदी ज्यादा है, तब जीएसटी राजस्व संग्रह 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, यह पिछले महीने जनवरी से 4 हजार करोड़ कम है। जनवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रुपये था।

मंत्रालय के मुताबिक फरवरी महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,68,337 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीएसटी 31,785 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 39,615 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 84,098 करोड़ रुपये (माल के आयात पर संग्रह किए गए 38,593 करोड़ रुपये सहित) और सेस 12,839 करोड़ रुपये रहा है। इस सेस में माल के आयात से मिले 984 करोड़ रुपये शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 के 11 महीनों में जीएसटी राजस्व संग्रह औसतन 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 18.10 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ था।

देश में जीएसटी लागू होने के बाद अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन अप्रैल, 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। इसके अलावा लगातार 23 महीने से देश का जीएसटी राजस्व संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है। लगातार 12वीं बार जीएसटी राजस्व संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर