Friday, December 27, 2024
HomeखेलNPS में जमा राशि के अंतिम भुगतान के संबंध में दिशा निर्देश...

NPS में जमा राशि के अंतिम भुगतान के संबंध में दिशा निर्देश जारी

वित्त विभाग के जारी आदेश में नवीन अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत सेवानिवृत्त सेवा लाभ एवं मृत्यु के प्रकरणों में फण्ड मेनेजर के पास जमा राशि के अभिदाता अथवा नामांकित वैध उत्तराधिकारी को भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित की गई है।

इस आशय का आदेश एमपी के वित्त विभाग ने 11 जनवरी 2014 को जारी किया है। जारी आदेश के अनुक्रम में 1 जनवरी 2005 अथवा उसके बाद नियुक्त कर्मियों के विभिन्न खातों से अनिवार्य सेवानिवृत्त, पदच्युत अथवा सेवा से पृथक होने की स्थिति में फण्ड मैनेजर के पास जमा राशि के अभिदाता को भुगतान के लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है।

प्राधिकरण (पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण) के नियमानुसार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से अभिदाता की अधिवार्षिता पूर्व निकासी के मामले में यथा स्वीकार अभिदाता को संचति पेंशन कॉर्पस से एकमुश्त और वार्षिक राशि संदेय होगी।

जारी निर्देश में प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित विनियमों के अनुसरण में अभिदाता अपने विकल्प पर एक गैर सरकारी अभिदाता के रूप में उसी स्थायी सेवानिवृत्त के साथ पेंशन प्रणाली में अभिदान करना जारी रख सकेगा। आदेश जारी दिनांक से ही प्रभावशील होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर