Saturday, December 28, 2024
Homeखेलनिस्वार्थ जोखिमपूर्ण कार्यों का प्रतिफल है राष्ट्रीय स्तर पर लाइनमेनों का सम्मान,...

निस्वार्थ जोखिमपूर्ण कार्यों का प्रतिफल है राष्ट्रीय स्तर पर लाइनमेनों का सम्मान, MPEBTKS ने दी शुभकामनाएं

देश में 4 मार्च को विद्युत क्षेत्र में लाइनमेनों द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और देश की उन्नति में दिए जा रहे निस्वार्थ योगदान के लिए केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा लाइनमेनों को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित होने वाले लाइनमेन दिवस समारोह-2024 में सम्मानित किया जाएगा।

लाइनमेन दिवस समारोह में मध्य प्रदेश की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 6 लाइनमेनों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। लाइनमेन दिवस पर सम्मानित होने वाले एमपी की दो विद्युत वितरण कंपनियों के 6 लाइनमेनों के चयनित होने पर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं हैं।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि लाइनकर्मी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पूरी निष्ठा और निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं और उपभोक्ताओं एवं उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान देते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर लाइनमेनों का सम्मान, उनके निस्वार्थ जोखिमपूर्ण कार्यों का प्रतिफल है।

संघ के राम समझ यादव, शंभू नाथ सिंह, रमेश रजक, एसके मौर्य, एसके शाक्य, शशि उपाध्याय, ख्यालीराम, महेश पटेल, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, केएन लोखंडे, अजय कश्यप, मोहन दुबे, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव, पवन यादव, विपतलाल विश्वकर्मा, शंकर यादव, राम केवल यादव, जीके कोस्टा, बीपी सिंह, असलम खान, रतिपाल यादव, अमीन अंसारी, दशरथ शर्मा, मदन पटेल राजेश यादव आदि ने सम्मानित होने वाले लाइनमेनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर