Monday, November 25, 2024
Homeखेलहैदराबाद टेस्ट: इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमटी, कप्तान बेन...

हैदराबाद टेस्ट: इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमटी, कप्तान बेन स्टोक्स ने लगाया अर्धशतक

हैदराबाद (हि.स.)। कप्तान बेन स्टोक्स के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने यहां राजीव गांधी स्टेडियम में भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए। स्टोक्स ने 70 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। स्टोक्स के अलावा बेन डकेट (35), जॉनी बेयरस्टो (37) और जो रूट (29) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश टीम को जैक क्राउली और बेन डकेट ने सधी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हो रही थी, जिसको देखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिन गेंदबाजी को अटैक पर लगाया, जिसका फायदा भी टीम को जल्दी ही मिला, जब रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेट को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। डकेट ने 35 रन बनाए । डकेट ने क्राउली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े।

इसके बाद 58 के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने ओली पोप (01) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जल्दी ही अश्विन ने 60 के कुल स्कोर पर क्राउली को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। क्राउली ने 20 रन बनाए।

यहां से जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लिश पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने बेयरस्टो को बोल्ड कर तोड़ा। बेयरस्टो ने 37 रन बनाए। इंग्लैंड का यह विकेट 121 रनों के कुल योग पर गिरा।

125 के कुल स्कोर पर जो रूट भी चलते बने रूट को जडेजा ने अपना शिकार बनाया। रूट ने 29 रन बनाए। 137 के कुल स्कोर पर अक्षर ने बेन फोक्स (04) को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई। यहां से लग रहा था कि इंग्लैंड 200 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगा, लेकिन बेन स्टोक्स ने रेहान अहमद (13), टॉम हार्टले (23) और मार्क वुड (11) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 246 रन तक पहुंचाया। बुमराह ने स्टोक्स को बोल्ड कर उनकी मैराथन पारी का अंत किया। स्टोक्स ने 88 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की बदौलत शानदार 70 रन बनाए।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 व अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमाराह ने 2-2 विकेट लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर