इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। ताज़ा रैंकिंग में टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 7 पायदान की लंबी छलांग लगाकर टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में अपना स्थान बना लिया है। रैंकिंग में ऋषभ पंत 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं और यह उनके करियर की सर्वोच्च रैंकिंग है।
ताज़ा रैंकिंग में पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वह भी पंत के साथ 7वें स्थान पर है। टॉप 10 में तीसरे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली है, जो 814 अंकों के साथ 5वें स्थान पर मौजूद हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस 908 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं। अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है। आर अश्विन 850 प्वाइंट्स के साथ अब तीसरे से दूसरे पायदान पर आ गए हैं। टॉप 10 गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। बुमराह को हालांकि एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 10वें पायदान पर हैं।
वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन टेलर ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। जबकि बेन स्टोक्स और आर अश्विन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। दोनों खिलाड़ी क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रवींद्र जडेजा को हालांकि एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है और वह अब तीसरे स्थान पर हैं।
टीम इंडिया 120 प्वाइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर है। न्यूजीलैंड 118 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 113 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है।