Friday, December 27, 2024
Homeखेलएक ही दिन में दो आउटसोर्स बिजली कर्मी कार्य के दौरान पोल...

एक ही दिन में दो आउटसोर्स बिजली कर्मी कार्य के दौरान पोल से गिरकर हुए जख्मी, MPEBTKS ने की सहायता राशि की मांग

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत कटनी में 22 मई 2024 को कार्यपालन अभियंता माधव नगर के द्वारा लाइनों का मेंटेनेंस एवं पेड़ की शाख आदि काटने का कार्य कराया जा रहा है।

अधीक्षण अभियंता कार्यालय के पीछे दोपहर 11 हजार केवी लाइन का तार टूट गया था, उसकी बाइंडिंग करने के लिए आउटसोर्स कर्मी भीम यादव उम्र 35 वर्ष पोल में चढ़कर कार्य कर रहा था, उसी समय 11 हजार केवी लाइन का तार टूट गया और वह 15 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा, उसके सहयोगियों के द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल कटनी में भर्ती कर दिया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि बाएं हाथ एवं बाय पर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है।

वहीं दूसरा आउटसोर्स कर्मी संजय कुशवाहा उम्र 25 वर्ष कटनी के कटाई घाट में शाम पेड़ में बांस की सीढ़ी लगाकर डगाल काट रहा था, इसी दौरान वह सीढ़ी सहित जमीन पर आ गिरा, आउटसोर्स कर्मी को दाढ़ी आंख के ऊपर एवं सिर में चोट आई है। उसे भी सहयोगियों के द्वारा सरकारी हॉस्पिटल कटनी में भर्ती कर दिया गया है।

संघ के शशि उपाध्याय, मोहन दुबे, अजय कश्यप, राजकुमार सैनी, विनोद दास, लखन सिंह राजपूत, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, महेश पटेल, राम शंकर, ख्याली राम, आमिर अंसारी आदि ने कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि वो ठेकेदार को निर्देशित कर दोनों जख्मी आउटसोर्स कर्मियों का उपचार कराए और सहायता राशि का भुगतान करे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर