Thursday, October 31, 2024
Homeखेलबीजापुर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की

बीजापुर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की पुलिस की मुखबिरी करने के शक में हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में तनाव है। वारदात की सूचना पर फोर्स बासागुड़ा के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस का अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सूत्रों के अनुसार, मिच्चा हिड़मा खेती-किसानी के लिए बुधवार काम पर निकला। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। नक्सलियों के चले जाने के बाद गांववाले मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने यह सूचना उसके घरवालों को दी। नक्सलियों का कहना है कि मिच्चा हिड़मा पुलिस का मुखबिर था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर