Friday, December 27, 2024
Homeखेलसिर्फ तीस दिन में WCR ने पकड़े 1.88 लाख बेटिकट यात्री, वसूला...

सिर्फ तीस दिन में WCR ने पकड़े 1.88 लाख बेटिकट यात्री, वसूला 13.41 करोड़ का जुर्माना

रेलवे द्वारा यात्रियों को आरामदायक एवं सुगम यात्रा कराने के उद्देश्य से यात्री गाड़ियों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मण्डलों में चालू वित्तीय वर्ष के पहले माह अप्रैल 2024 में कुल 1 लाख 88 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 13 करोड़ 41 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो कि रेलवे द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पार करते हुए 22 प्रतिशत अधिक कमाया है।

वहीं गत वर्ष 2023 की बात करे तो 9 करोड़ 63 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया जो कि 39 प्रतिशत अधिक है। पश्चिम मध्य रेल पर गर्मियों में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पिछले एक सप्ताह से तीनों मण्डलों पर स्पेशल टिकट जाँच अभियान प्रारम्भ किया गया है।  

पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश के निर्देशन में तीनों मण्डलों के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में जोन के तीनों मण्डलों में स्पेशल टिकट जाँच अभियान प्रारम्भ किया गया है।

मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर परफॉरमेंस

मुख्यालय सीसीएम स्कॉड द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध लगभग 3 हजार प्रकरण से रेलवे ने 27 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। गत वर्ष इसी अवधि में लगभग 2 हजार प्रकरण से रेलवे ने 16 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया था।

जबलपुर मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 76 हजार प्रकरण से रेलवे ने 5 करोड़ 76 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। गत वर्ष इसी अवधि में लगभग 51 हजार प्रकरण से रेलवे ने लगभग 4 करोड़ रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया था। 

भोपाल मण्डल द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध लगभग 70 हजार प्रकरण से रेलवे ने 4 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। गत वर्ष इसी अवधि में लगभग 59 हजार प्रकरण से रेलवे ने 3 करोड़ 81 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया था। 

कोटा मण्डल द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 39 हजार प्रकरण से रेलवे ने 2 करोड़ 47 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है। गत वर्ष इसी अवधि में लगभग 34 हजार प्रकरण से रेलवे ने 2 करोड़ 08 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया था। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर