एमपी में 19 निरीक्षकों को बेहतर कार्य करने पर दिया जा रहा है मानसेवी उप पुलिस अधीक्षक का पदनाम

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिये डिण्डोरी जिले में बजाग को नया पुलिस अनुभाग बनाया जायेगा। इसमें नक्सली संवेदनशील थाना बजाग, समनापुर और करंजिया शामिल होंगे। इसका मुख्यालय बजाग रहेगा।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया है कि आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले 19 निरीक्षकों को बेहतर कार्य करने पर मानसेवी उप पुलिस अधीक्षक का पदनाम दिया जा रहा है। सभी डीएसपी की यूनिफार्म धारण कर सकेंगे।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया है कि सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल, सायबर पुलिस थाना भोपाल, सायबर जोनल पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस कमिश्नरेट इंदौर और भोपाल के लिये कुल 27 सायबर कंसलटेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इससे प्रदेश में घटित हो रहे सायबर अपराधों की विवेचना में आवश्यक मदद मिलेगी।