Sunday, December 22, 2024
Homeखेलचौथे टी20 क्रिकेट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों...

चौथे टी20 क्रिकेट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराया, श्रृंखला 3-1 से जीती

जोहान्सबर्ग (हि.स.)। भारत ने टी20 श्रृंखला के चौथे एवं अतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 135 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने चार मौचों की टी20 श्रृंखला 3-1 से अपने नाम कर ली है। भारत की तरफ से संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली। मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वांडरर्स स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत की ओर से मिले 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम दोनों सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (01 रन) और रेजा हेंड्रिक्स (शून्य रन) एक रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद ही कप्तान एडन मार्करम 08 रन और हेनरिक क्लासेन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स (43 रन) और डेविड मिलर (36 रन) ने जरूर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर वोभी क्रीज पर नहीं टिक सके। इसके बाद मार्को यानसेन ने नाबाद 29 रन और गेराल्ड कॉटेजे ने 12 रन बनाए। इस तरह पूरी टीम 148 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को तीन सफलता मिली। जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह और रवि विश्नोई को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 283 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शानदार शतकों की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने चौथे टी20 मुकाबले में जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा है। सैमसन और तिलक वर्मा के बीच 210 रनों की टी20 क्रिकेट में सबसे बेहतरीन भारतीय साझेदारी हुई। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (190 रन) के नाम रहा।

पिछले दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके सैमसन ने एक बार फिर शतक जड़ा जबकि तिलक ने लगातार दूसरे मैच में शतक ठोका। तिलक ने 47 गेंदों पर नौ चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 120 बनाए जबकि सैमसन ने 56 गेंदों पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए। भारत के लिए सैमसन और तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट लुथो सिपाम्ला ने लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर