भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपक क्रिकेट मैदान में शुरू हो गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
मैच शुरू होने के बाद भारत ने अपना एक विकेट भी खो दिया है। शुभमन गिल शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौट गये हैं। वहीं इस मैच में टीम इंडिया तीन बड़े बदलाव के साथ उतरी है।
इस मैच में अक्षर पटेल को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है तो वहीं कुलदीप यादव की वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया में विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, कुलदीप, अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।
वहीं इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम में डॉम सिब्ले, रोरी बन्र्स, डैनियल लॉरेंस, जो रुट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और ओली स्टोन शामिल किये गये हैं।