Friday, December 27, 2024
Homeखेलसीमा विवाद के बीच भारत ने नेपाल को दी सौगात, सौंपी दो...

सीमा विवाद के बीच भारत ने नेपाल को दी सौगात, सौंपी दो आधुनिक ट्रेनें

नेपाल लगातार भारत के साथ सीमा विवाद उत्पन्न कर रहा है। इसके बावजूद भारत ने नेपाल को बड़ी सौगात दी है। भारत ने नेपाल को दो आधुनिक रेलगाडिय़ां सौंपी हैं, जो दिसंबर के मध्य से बिहार के जयनगर और धनुषा जिले के कुर्था के बीच चलाये जाने की संभावना है।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट कर नेपाल को दो ट्रेनें सौंपे जाने की जानकारी दी. रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि नेपाल के साथ हमारे प्राचीन सांस्कृतिक और सौहाद्र्रपूर्ण संबंध रहे हैं। अपने इसी संबधों को नया आयाम देते हुए रेलवे द्वारा नेपाल को 2 डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन सेट दिये गये हैं.

उन्होंने बताया कि इनका उपयोग जयनगर, बिहार से कुर्था, नेपाल तक की रेलयात्रा के लिये किया जायेगा, जिससे दोनो देशों के नागरिकों को लाभ होगा। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों का निर्माण इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री, चेन्नई द्वारा आधुनिक सुविधाओं और नवीनतम एसी-एसी प्रणोदन तकनीक द्वारा किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर