केंद्र सरकार पूरे जम्मू और कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं जल्द बहाल कर सकती है। जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (ऊर्जा और सूचना) रोहित कंसल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अगले हफ्ते से शुरू कर दी जाएंगी। वहीं जम्मू और कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना ने भी शुक्रवार को कहा कि 10 दिनों के भीतर राज्य में पूर्ण इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएंगी। रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति अब सामान्य हो गई है, इसी को देखते हुए फिर से फुल-स्पीड इंटरनेट सेवाएं 10 या 12 फरवरी तक फिर से शुरू हो सकती हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में करीबन डेढ़ साल बाद इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो जाएंगी। सरकार द्वारा आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद से बढ़ते तनाव को कम करने के लिए जम्मू और कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त 2019 से बंद कर दी गई थी।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 25 जनवरी 2020 को 2G इंटरनेट सेवा को बहाल किया गया था। इसके बाद उधमपुर और गांदरबल में 16 अगस्त 2020 को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा ट्रायल बेसिस पर शुरू की गई थी, जिसे आज भी बरकरार रखा गया है, लेकिन बाकी जिलों में 2G इंटरनेट सेवा ही जारी थी।
वहीं अगस्त 2019 के बाद साल भर से अधिक समय बाद कश्मीर और जम्मू के एक-एक जिले में ट्रायल बेसिस पर 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ पोस्टपेड कस्टमर्स उठा सकेंगे, जबकि प्रीपेड कस्टमर्स वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे।