Samsung ने भारत में अपना नया वायरलेस ईयरफोन Samsung Level U2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में उतारा गया है।
इस ईयरफोन में फिजिकल बटन दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल कॉल रिसीव करने, म्यूट करने और कॉल रिजेक्ट करने के लिए किया जा सकेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से की जा रही है।
Samsung Level U2 का लुक बेहद प्रीमियम है। सैमसंग कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह 500 घंटे तक स्टैंडबाय रहेगा। इसके 18 घंटे का म्यूजिक प्ले-बैक और 13 घंटे के टॉकटाइम का भी दावा किया गया है।
चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोटज़् का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 12mm का ड्राइवर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. इसमें AAC, SBC और Scalable codec का सपोर्ट भी मिलता है।
इसके अलावा इसमें दो माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिसकी मदद से बेहतर कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। इसका वजन 41.5 ग्राम है। Samsung Level U2 को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX2 की रेटिंग मिली हुई है।