Tuesday, January 7, 2025
Homeहेडलाइंसखेलसिडनी टेस्ट हारकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हुआ भारत

सिडनी टेस्ट हारकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हुआ भारत

सिडनी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें एवं अंतिम टेस्ट मैच में रविवार को भारतीय टीम को 6 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने मेजबानों के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 162 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 3-1 से गंवा दी है। साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज अपने नाम करते ही लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही फाइनल के क्वालीफाई कर चुकी है। डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला जून में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

इस महत्वपूर्ण मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहली पारी में 185 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर समाप्त हुई थी। इससे भारतीय टीम को दूसरी पारी में चार रन की बढ़त मिली। फिर भारतीय टीम की दूसरी पारी 157 रन पर सिमट गई और कुल 161 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का लक्ष्य मिला। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को सिडनी टेस्ट के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि भारतीय तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने सीरीज में कुल 32 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 41 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन 6 रन और स्टीव स्मिथ 4 रन बनाए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने नाबाद 34 रन और ब्यू वेबस्टर नाबाद 39 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। भारतीय टीम दूसरी पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी थी। उन्हें पीठ में जकड़न की समस्या थी। उनकी जगह विराट कोहली ने कप्तानी की।

भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।

भारत की दूसरी पारी 157 रन पर सिमटी

भारतीय टीम की दूसरी पारी आज 157 रन पर सिमट गई। रविवार को भारतीय टीम ने छह विकेट पर 141 रन से आगे खेलना शुरू किया और 16 रन ही जोड़ सकी। रवीन्द्र जडेजा 13 रन, वॉशिंगटन सुंदर 12 रन, मोहम्मद सिराज 4 रन और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े थे। फिर राहुल 13 रन बनाकर और यशस्वी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल भी 13 रन बनाकर कैच आउट हो गए। मैच में विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और स्लिप में कैच आउट हो गए। वह छह रन बना सके। इसके बाद ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन की तेजतर्रार पारी खेली। नीतीश कुमार रेड्डी चार रन बना सके।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने कुल छह विकेट झटके। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट और ब्यू वेबस्टर ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 पर सिमटी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। वेबस्टर के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 33, सैम कोंस्टास ने 23 और एलेक्स कैरी ने 21 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3, जबकि जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी ने 2-2 विकेट लिया।

भारतीय टीम ने पहली पारी में 185 रन बनाए

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। पंत के अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 और शुभमन गिल ने 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। बोलैंड के अलावा मिचेल स्टॉर्क ने तीन, पैच कमिंस ने 2 और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था। पहले मैच में भारतीय टीम ने 295 रन से जीत दर्ज कर की थी। इसके बाद एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार मिली। फिर ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। यह मैच बारिश से बाधित रहा था। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीत दर्ज की थी। अब सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में छह विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया और 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज पर कब्जा जमाया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर