भारतीय रेलवे में विषम परिस्थितियों में चौबीस अनवरत कार्यरत ट्रेन गार्ड को लम्बे समय से NFIR/WCRMS द्वारा उनका पदनाम बदलकर ट्रेन मैनेजर करने के लिए सतत संघर्षकर विभिन्न माध्यमों से रेलवे बोर्ड स्तर पर काम किया गया।
रेल मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता व संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि एनएफआईआर के महामंत्री एम. राघवैया ने विगत दिवस रेलवे बोर्ड से फाइनली वार्ता की, जिस पर रेलवे बोर्ड ने तुरन्त संगठन की मांग को मानते हुए ट्रेन गार्ड को ट्रेन मैनेजर का दर्जा देने संबंधी आदेश को तत्काल जारी करने का आश्वासन दिया कि तत्संबंधी आदेश शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय, महामंत्री अशोक शर्मा, संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, एसके सिंह, आरए सिहं आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे रनिंग स्टॉफ की जीत बताया है ।