कोलकाता (हि.स.)। मोहम्मडन एससी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में लगातार पांच हार के सिलसिले को तोड़ दिया है, जब ब्लैक पैंथर्स ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान किशोर भारती क्रीड़ांगन में खेले गए आईएसएल 2024-25 मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए ओडिशा एफसी को गोलरहित (0-0) ड्रा खेलने के लिए मजबूर किया। मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अर्जेंटीनी मिडफील्डर एलेक्सिस गोमेज को बीच मैदान पर मजबूत खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज जगरनॉट्स द्वारा नीरस ड्रा खेलने से स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा निश्चित रूप से निराश होंगे क्योंकि सहायक कोच एंथनी फर्नांडीस की देखरेख में मैदान पर उतरने के बाद जगरनॉट्स प्रभावी खेल नहीं दिखा पाए। ओडिशा एफसी 13 मैचों में पांच जीत, पांच ड्रा और तीन हार से 20 अंक लेकर तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, ब्लैक पैंथर्स द्वारा बेहतर खेल दिखाने के बावजूद ड्रा के रूप में परिणाम आने से रूसी हेड कोच आंद्रेई चेर्निशोव जरूर निराश होंगे। मोहम्मडन स्पोर्टिंग 13 मैचों में एक जीत, तीन ड्रा और नौ हार से छह अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।
बेहद नीरस रहा पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें बहुत ज्यादा डिफेंसिव खेलती नजर आईं और गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने की भूख नहीं दिखाई दी। लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण ओडिशा एफसी का 60 फीसदी रहा। लेकिन जगरनॉट्स आश्चर्यजनक रूप से कोई भी प्रयास करने में नाकाम रहे। उनको मैदान के बाहर बेंच पर अपने हेड कोच लोबेरा और मैदान के अंदर क्रिएटिव मिडफील्डर अहमद जाहौह की कमी साफ खली, जिस कारण जगरनॉट्स के खेल में पैनापन बिल्कुल भी नहीं था और वे हमले भी नहीं बोल पाए। लिहाजा, गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 40 फीसदी कब्जा रखने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग की तरफ से पांच प्रयास किए गए, जिनमें से सभी शॉट दिशाहीन थे और गोल नहीं आया। लिहाजा, दोनों टीमों के बेहद रक्षात्मक खेलने के कारण दोनों गोलकीपरों पदम छेत्री (मोहम्मडन स्पोर्टिंग) और अमरिंदर सिंह (ओडिशा एफसी) को टेस्ट नहीं किया जा सका।
यह आईएसएल में ओडिशा एफसी और मोहम्मडन एससी के बीच पहला मुकाबला था, जो कि ड्रा पर समाप्त हुआ। इस परिणाम के साथ ही जगरनॉट्स का नए प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खराब रिकॉर्ड बरकरार रहा। ओडिशा एफसी नए प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपने 13 शुरुआती मुकाबलों में केवल तीन जीते हैं।