Friday, December 27, 2024
Homeखेललोकसभा की 295 सीटें जीतेगा आईएनडीआईए: राहुल गांधी

लोकसभा की 295 सीटें जीतेगा आईएनडीआईए: राहुल गांधी

नई दिल्ली (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि उनका गठबंधन आईएनडीआईए लोकसभा की 295 सीटें जीतेगा।

पार्टी मुख्यालय में एक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने एग्जिट पोल को सिरे से नकारा। उन्होंने इसे मोदी मीडिया पोल करार दिया। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि सिद्धू मूसेवाला के 295 गानों की संख्या जितनी सीटें विपक्षी गठबंधन जीतेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी मुख्यालय में अपने लोकसभा उम्मीदवारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक में राहुल और महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस संसदीय दल के नेता समेत कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर