जापान की राजधानी टोक्यों में आयोजित किये जा रहे ओलंपिक 2020 खेलों के लिये भारत से खिलाडिय़ों का पहला जत्था रविवार की सुबह यहां पहुंच गया है। भारत से 88 सदस्यों का पहला जत्था जिसमें तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, जूडो, जिम्नास्टिक, तैराकी और भारोत्तोलन के खिलाडिय़ों सहित सहयोगी स्टाफ और अधिकारी नई दिल्ली से विशेष विमान से जापान की राजधानी पहुंचे।
पहले जत्थे जिनमें 54 खिलाडिय़ों के अलावा सहयोगी स्टाफ और भारतीय ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। इससे पहले खिलाडिय़ों के पहले जत्थे को विदाई देने के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक, साई के महानिदेशक संदीप प्रधान और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा एवं महासचिव राजीव मेहता के साथ अन्य अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाडिय़ों को विदाई देने एयरपोर्ट पर मौजूद रहे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने जो खिलाड़ी जा रहे हैं वो अपनी मेहनत, अपने अनुशासन और अपनी निष्ठा के कारण यहां तक पहुंचे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारत के खिलाड़ी तिरंगे का मान-सम्मान बढ़ाएंगे।