मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 19.1 ओवरों में 202 रन ही बना सकी।
चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है, टीम दो अंक है और वह छठे नंबर पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने 54 और दिनेश कार्तिक ने 40 रनों का योगदान दिया। चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 4 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किये, उनके अलावा लुंगी एनगिडी ने दो और सैम करन ने एक विकेट लिया।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतकों की बदौलत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 64 रन और फॉफ डुप्लेसिस ने नाबाद 95 रनों की पारी खेली। कोलकाता की ओर से सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिये।