मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 189 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दिल्ली कैपिल्टस की ओर से शिखर धवन ने 85 रन तथा पृथ्वी शॉ ने 72 रनों का योगदान दिया और पहले विकेट के लिए हुई 138 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने 8 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। वे 15 रनों पर नाबाद लौटे। चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 2 तथा ड्वेन ब्रावो ने 1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरैश रैना के 54 रन, सैम करेन के 34 रन और रवींद्र जडेजा 26 रनों की बदौलत 188 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। दिल्ली की ओर से आवेश खान और क्रिस वोक्स ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और टॉम करेन को एक-एक विकेट मिला।