मुंबई ने चेपॉक स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-14 के अपने तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर एक और शानदार जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि हैदराबाद की टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 43 रन और कप्तान डेविड वार्नर ने 36 रन बनाये। जबकि विजय शंकर ने 28 रनों का योदगान दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से राहुल चाहर और और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन, जबकि क्रुणाल पांड्या व जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने क्विंटन डी कॉक के 40 रन और कायरान पोलार्ड के नाबाद 35 रनों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से विजय शंकर और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए, जबकि खलील अहमद को एक विकेट मिला।