Saturday, January 4, 2025
Homeखेलकेन्द्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सौंपी एसएसबी की...

केन्द्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सौंपी एसएसबी की कमान

नई दिल्ली (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक की कमान सौंपी है।

इस सम्बंध में केन्द्र सरकार ने एक आदेश जारी कर शुक्रवार को बताया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 नवंबर, 2025 तक के लिए दलजीत सिंह चौधरी को एसएसबी के महानिदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि दलजीत सिंह चौधरी उत्तर प्रदेश के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्पेशल डायरेक्टर जनरल के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर