नई दिल्ली (हि.स.)। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस समय हुआ जब अजरबेजान से लगती सीमा से उनका हेलीकॉप्टर लौट रहा था। घने कोहरे और पहाड़ी इलाका होने के कारण यह हादसा हुआ।
अधिकारियों का कहना है कि हादसे से रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियान की जान खतरे में है। हादसे की रिपोर्ट चिंताजनक है लेकिन हम अभी भी आशावान हैं। तबरीज़ मस्जिद के इमाम अयातुल्ला अल-हाशमी और पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती भी हेलीकॉप्टर में थे।
ईरान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक खराब मौसम के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। सरकारी टीवी पर सभी कार्यक्रम रद्द हो गए हैं। इसमें लगातार हादसे से जुड़ी कवरेज और दुआएं दिखाई जा रही हैं।
रईसी 2021 में ईरान के राष्ट्रपति बने थे। ईरान धार्मिक और सरकारी व्यवस्था के तहत काम करता है। यहां धार्मिक नेता सुप्रीम लीडर होते हैं। रईसी को अगले सुप्रीम लीडर के तौर भी देखा जाता रहा है।