Saturday, December 7, 2024
Homeखेलआईएसएल: मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड के भरोसे...

आईएसएल: मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड के भरोसे उतरेगी चेन्नइयन एफसी

कोलकाता (हि.स.)। मोहन बागान सुपर जायंट शनिवार को अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में चेन्नइयन एफसी की मेजबानी करेंगे।

मोहन बागान ने अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हराया था। लिहाजा, मैरिनर्स इस मैच में सकारात्मक रुख के साथ उतरेंगे। मोहन बागान आठ मैचों में पांच जीत, दो ड्रा और एक हार से 17 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है।

दूसरी ओर, केरला ब्लास्टर्स के हाथों 0-3 से हार के बाद चेन्नइयन एफसी इस मैच में उतरेगी। चेन्नइयन एफसी नौ मैचों में तीन जीत, तीन ड्रा और तीन हार से 12 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर हैं।

मोहन बागान सुपर जायंट अपने पिछले पांच आईएसएल घरेलू मैचों में अपराजित है, जिसमें चार जीत और एक ड्रा शामिल है।

हालांकि, आखिरी बार जब मैरिनर्स आईएसएल के लीग चरण में घरेलू मैच तब हारे थे जब, उन्हें चेन्नइयन एफसी ने 31 मार्च, 2024 को 3-2 से मात दी थी।

मैरिनर्स ने अपने पिछले दो घरेलू मुकाबलों में क्लीन शीट बरकरार रखी है। लेकिन वे आईएसएल इतिहास में लगातार तीन घरेलू मैचों में क्लीन शीट सफल नहीं रख पाए हैं।

पिछले सात आईएसएल संस्करणों में इस बार ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नइयन एफसी ने अपने शुरुआती नौ मैचों के बाद सकारात्मक गोल अंतर बनाए रखा है।

मरीना माचांस ने कोलकाता में मैरिनर्स के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीते हैं।

मोहन बागान सुपर जायंट के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना ने विपक्षी टीम के खिलाफ अपने विंगर्स की भूमिका और उनके इस्तेमाल को लेकर खुलकर बात की।

उन्होंने कहा, “हम मैदान की पूरी चौड़ाई का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। हम विंगर्स को खुला रखना पसंद करते हैं। हमारे पास वाकई बहुत अच्छे विंगर हैं जो तेज-तर्रार हैं, आमने-सामने की स्थितियों में बहुत अच्छे हैं और गोल करना जानते हैं। इसलिए, वे महत्वपूर्ण हैं।”

चेन्नइयन एफसी के स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल को भरोसा है कि उनके खिलाड़ी को कोलकाता में पूरे तीन अंक हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।

उन्होंने कहा, “मोहन बागान के पास बहुत बड़ा बजट और बेहतरीन टीम है। लेकिन, हमने दिखाया है कि हम बड़े मैदानों में जाकर मैच जीत सकते हैं। यह हमारा सातवां अवे मैच होगा और खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय जाता है।”

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच आठ मुकाबले हुए हैं। मोहन बागान सुपर जायंट तीन बार जीते हैं जबकि चेन्नइयन एफसी ने दो मैच जीते हैं। तीन मुकाबले ड्रा रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर