Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलजबलपुर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, भानतलैया में तोड़े अनेक अवैध निर्माण

जबलपुर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, भानतलैया में तोड़े अनेक अवैध निर्माण

मध्य प्रदेश के जबलपुर के भानतलैया क्षेत्र में प्रशासन ने रविवार को भू-माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुये अनेक अवैध निर्माणों को ढहा दिया। बताया जा रहा है कि भू-माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने उक्त कार्यवाही की।

रविवार की सुबह भानतलैया में मुख्य सड़क मार्ग से लगकर करीब 1800 भूमि पर अवैध रूप से बनाये गये निर्माण को नष्ट करने की कार्यवाही की गई है। जिसमें खसरा नम्बर 118/1, 118/6 और 114/4 की इस भूमि पर नगर निगम की अनुमति और नक्शा पास कराये गये बिना कार्यालय का निर्माण कर लिया गया था।

अपर कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि यह भूमि महेंद्र सोनकर, श्रीमती रीना सोनकर और एक अन्य के नाम पर दर्ज है। पुलिस और नगर निगम के सहयोग से सुबह से प्रारम्भ की गई अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही अभी भी जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन तथा सयुंक्त कलेक्टर एवं एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी मौके पर मौजूद हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर