चालीसा व्रत महोत्सव एवं चंद्रदर्शन के उपलक्ष्य में स्वामी अशोकनन्द ने कहा ईश्वर सर्वव्यापी,सर्वशक्तिमान, ईश्वर सर्वत्र है वह सभी नामों, सभी रूपों से परे है। ईश्वर हर प्राणी हर मनुष्य में विद्यमान है।
स्वामी प्रदीप महाराज, पंडित वेदान्त शर्माद्वारा पूज्य बहराणा साहिब, जल ज्योति का पूजन करवाया गया। साथ ही भगवान श्री झूलेलाल की आरती कर गर्भग्रह में स्थित कुंड में दीप दान किया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति से उधवदास पारवानी, मोतीलाल पारवानी, त्रिलोक वासवानी, रमेश आहूजा, उमेश पारवानी, नामदेव वासवानी, राजकुमार कन्धारी, सोनू लालवानी, विजय पंजवानी आदि उपस्थित रहे।