Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलराजस्व वसूली में माहिर है लाइन अटेंडेंट श्रीमती मंगनी बाई, 4 मार्च...

राजस्व वसूली में माहिर है लाइन अटेंडेंट श्रीमती मंगनी बाई, 4 मार्च को दिल्ली में होंगी सम्मानित

श्रीमती मंगनी बाई भोपाल में लाइन अटेंडेंट हैं। श्रीमती मंगनी बाई का नाम मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के 3 लाइनकर्मी में से एक है, जिनको उत्कृष्ट कार्यों और निस्वार्थ योगदान के लिए केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्मान दिया जाना है। यह सम्मान केन्द्रीय विद्युत एवं नवीन नवकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह द्वारा दिया जाएगा। यह समारोह नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में 4 मार्च 2024 को लाइन मैन दिवस पर होगा।

कंपनी ने बताया कि श्रीमती मंगनी बाई की एक और खासियत यह कि इन्हें यदि रात के समय भी काम दिया जाए तो यह कभी भी उस काम के लिए मना नहीं करती हैं। कंपनी से तीन लाइनमैन का चयन हुआ है, जिसमें भोपाल, मुरैना और आष्टा के हैं।

कर्त्तव्यनिष्ट श्रीमती मंगनी बाई लाइन अटेंडेंट वर्तमान में भोपाल शहर वृत्त में छोला जोन शहर संभाग उत्तर में कार्यरत हैं। पिछले 10 वर्षो से भोपाल में दो 11 के.व्ही. फीडरों (एम.ई.एस फीडर एवं पी.जी.बी.टी. फीडर) के लाइन लॉस कम करने एवं राजस्व वसूली का कार्य कर रही हैं। उनके प्रयासों की सराहना उच्च स्तर पर की जा रही है। साथ ही उल्लेखनीय कार्य करने पर मुरैना के वृत्त के श्री श्याम सुंदर शर्मा और सीहोर वृत्त के आष्टा में कार्यरत श्री उदय सिंह को भी सम्मानित किया जायेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर