Saturday, December 28, 2024
Homeखेलएमपी की विद्युत वितरण कंपनी के एमडी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम...

एमपी की विद्युत वितरण कंपनी के एमडी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

झाबुआ (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 फरवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम के संदर्भ में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बुधवार को यहां आए और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षण यंत्री से विद्युत व्यवस्थाओं की जानकारी ली, और प्रोटोकाल के तहत संपूर्ण व्यवस्थाएं समय पर करने के निर्देश दिए।

तोमर ने कंपनी के तहत चल रहे निर्माण कार्य सहित झाबुआ के राजगढ़ नाका स्थित 33/11 केवी के बिजली ग्रिड का भी निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक ने जिले के विभागीय अधिकारियों से कहा कि मध्य प्रदेश शासन की मंशा के मुताबिक निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति के लिए जिले के सभी बिजली अधिकारी गंभीरता रखे, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर आज बुधवार को यहां आए और गोपालपुरा हवाई पट्टी के पास प्रधानमंत्री के 11 फरवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं अधीक्षण यंत्री डीएस चौहान से विद्युत व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रोटोकाल के तहत संपूर्ण व्यवस्थाएं समय पर करने के निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक ने कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के पश्चात विभागीय अधिकारियों से कहा कि मध्यप्रदेश शासन की मंशा के मुताबिक निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति के लिए जिले के सभी बिजली अधिकारी गंभीरता रखे, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त योग्य नहीं होगी।

तोमर ने झाबुआ में अधीक्षण यंत्री कार्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य भी देखा, साथ ही उन्होंने झाबुआ के राजगढ़ नाका स्थित 33/11 केवी के बिजली ग्रिड का निरीक्षण किया, और इस ग्रिड के समीप संचालित एलआरयू को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से ट्रांसफार्मर की गुणवत्तापूर्ण रिपेयरिंग की जानी चाहिए। तोमर ने रायपुरिया बिजली वितरण केंद्र के तहत मोहनकोट में आरडीएसएस के तहत कृषि और आबादी क्षेत्र के बिजली फीडर के सेपरेशन कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री सुखदेव मंडलोई सहित विद्युत वितरण कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर