Friday, January 3, 2025
Homeखेलएमडी अनय द्विवेदी का बड़ा निर्णय: सभी बिजली कर्मियों को तत्काल दी...

एमडी अनय द्विवेदी का बड़ा निर्णय: सभी बिजली कर्मियों को तत्काल दी जाएगी सहायता राशि

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने कर्मचारी हित में बड़ा निर्णय लेते हुए निर्देशित किया है कि कार्य के दौरान मारपीट में घायल होने वाले आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों को तत्काल दस हजार रुपये की सहायता दी जाए।

उल्लेखनीय है कि कंपनी के अंतर्गत जबलपुर सिटी सर्किल के पश्चिम संभाग में शुक्रवार 24 मई को लाइन रखरखाव कार्य के दौरान अन्ना मोहल्ला उजार पुरवा में कंपनी के लाइनमैन देवेंद्र पटेल और आउटसोर्स कर्मी विष्णु प्रताप पटेल के साथ मारपीट की गई थी, जिससे उन दोनों कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना से विचलित प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने कार्य के दौरान मारपीट में घायल होने वाले आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों को तत्काल दस हजार रुपये की सहायता दिए जाने का निर्णय लिया है।

इसे साथ ही प्रबंध संचालक ने कहा है कि कंपनी प्रबंधन हमेशा सभी कर्मचारियों के साथ है, इसलिए वे निर्भीक होकर पूरे मनोबल के साथ काम करें। मारपीट में घायल बिजली कर्मियों तक तत्काल सहायता राशि पहुंचे इसके लिए प्रबंध संचालक ने अकाउंट विभाग को दोनों कर्मियों के बैंक खाते में राशि स्थानांतरित किए जाने के निर्देश दिए, जिसके बाद आज शनिवार को अवकाश होने के बावजूद अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय पहुंचे और राशि स्थानांतरित करने की कार्यवाही की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर