Friday, December 27, 2024
Homeखेलएमडी के बिजली अधिकारियों को निर्देश: गुणवत्ता से करें भवन निर्माण, टेस्टिंग...

एमडी के बिजली अधिकारियों को निर्देश: गुणवत्ता से करें भवन निर्माण, टेस्टिंग और मीटरीकरण का कार्य

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने आज मंगलवार को रतलाम का दौरा किया और बिजली अधिकारियों की बैठक ली।

अधीक्षण यंत्री कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार बूथों, मतदान सामग्री वितरण स्थल, मतदान संबंधी प्रशिक्षण स्थल इत्यादि स्थानों पर बिजली आपूर्ति का माकूल इंतजाम किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी से बिजली अधिकारी सतत संपर्क में रहे, ताकि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बेहतर समन्वय कायम रहे।

प्रबंध निदेशक ने रतलाम आगमन के दौरान नए अधीक्षण यंत्री कार्यालय भवन, स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम, मीटरों के टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण भी किया। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने भवन निर्माण, टेस्टिंग और मीटरीकरण का कार्य मानक व गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए।

इस दौरान रतलाम के अधीक्षण यंत्री बीडी फ्रैंकलिन ने बताया कि जिले के सभी 1295 बूथों पर बिजली कनेक्शन की स्थाई रूप से उपलब्धता है। निर्वाचन से जुड़े कार्यालयों, अस्पतालों, पेयजल स्त्रोंतों के बिजली वितरण के संबंध में बिजली कंपनी मुख्यालय के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यपालन यंत्रीगण विनोवा तिवारी रतलाम शहर, शैलेन्द्र गुप्ता रतलाम ग्रामीण, अमित पटेल जावरा, महेंद्र मैड़ा आलोट व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर