Friday, December 27, 2024
Homeखेलमाइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लांच किए दो नए टैबलेट और लैपटॉप

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लांच किए दो नए टैबलेट और लैपटॉप

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए टैबलेट और लैपटॉप Surface Go 2 और Surface Book 3 को भारत में लांच कर दिया है। इसकी बिक्री कमर्शियल ऑथराइज्ड रिसेलर्स, रिटेलर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए की जाएगी।

Microsoft Surface Go 2 टैबलेट में 10.5 इंच का 3:2 1920×1280 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बेहतर बैटरी लाइफ और पिछले वर्जन के मुकाबले 64 प्रतिशत ज्यादा तेज परफॉर्मेंस होती है। नया डिवाइस 8th जेन इंटल कोर M प्रोसेसर के साथ आता है।

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि डिवाइस में बेहतर वॉयस के लिए डुअल स्टूडियो माइक्रोफोन है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह Surface Pen को भी सपोर्ट करता है। टैबलेट में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, हेडफोन सॉकेट और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

वहीं Microsoft Surface Book 3 को दो स्क्रीन साइज-13 इंच और 15 इंच में उतारा गया है  बड़ा मॉडल 17.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। कंपनी का दावा है कि डिटैचेबल 2-इन-1 लैपटॉप पिछले मॉडल के मुकाबले 50 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस देगा। साथ ही गेमिंग या प्रोफेशनल कंटेंट के लिए आप Nvidia GeForce GTX या Quadro RTX GPU में से चुन सकते हैं। लैपटॉप में इंटल का 10th जेन Ice Lake Core i5 और Core i7 प्रोसेसर दिया गया है।

इसके अलावा 13.5 इंच के मॉडल का वजन 1.64 किलो तक जबकि 15 इंच वर्जन का वजन 1.9 किलो है। यह 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6, दो यूएसबी 3.1 Gen2 टाइप ए पोर्ट, एक यूएसबी 3.1 Gen2 टाइप सी पोर्ट, दो सरफेस कनेक्ट पोर्ट्स और एक SDXC कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Microsoft Surface Go 2 का बेस मॉडल इंटल गोल्ड प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB eMMC स्टोरेज मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है। इसके सबसे टॉप वर्जन 8GB रैम और 128GB SSD स्टोरेज को 57,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इंटल M प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB SSD की कीमत 63,499 रुपये रखी गई है।

Microsoft Surface Book 3 के 13 इंच बेस मॉडल कोर i5 CPU, 8GB रैम और 256GB SSD की कीमत 1,56,299 रुपये है। 16GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 1,95,899 रुपये है। 15 इंच के वर्जन Core i7 CPU, 16GB रैम और 256GB SSD की कीमत 220,399 रुपये है। टॉप मॉडल कोर i7, 32GB और 1TB QdrCOMM की कीमत 340,399 रुपये रखी गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर