Friday, December 27, 2024
Homeखेलमिलेट को बढ़ावा देने के लिए मिलेट वुमन को रिपब्लिक डे का...

मिलेट को बढ़ावा देने के लिए मिलेट वुमन को रिपब्लिक डे का विशेष आमंत्रण

नई दिल्ली (हि.स.)। दुनिया भर में मिलेट वुमन के नाम से मशहूर पहले इंडिया फाउंडेशन की डायरेक्टर शर्मिला ओसवाल को भारत सरकार की ओर से रिपब्लिक डे का निमंत्रण मिला है। पिछले एक साल में किसानों की आय को बढ़ाने और लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए मिलेट (श्री अन्न) के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

शर्मिला ओसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसानों की आय और देश के लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए मिलेट को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के तहत उन्हें भी गणतंत्र दिवस पर विशेष निमंत्रण दिया गया है। इसमें सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों और अन्य सदस्यों के साथ एक विशेष बातचीत भी रखी गई है, ताकि मिलेट के उपयोग को कैसे बढ़ावा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि वो पिछले 20 सालों से किसानों को मोटे अनाज उगाने और स्मार्ट एग्रीकल्चर की ट्रेनिंग दे रही हैं। इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही इस तरह से हम विदेशों में भी भारत के निर्यात को भी बढ़ा सकते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर