नई दिल्ली (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में मुख्यालय के साथ इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) की स्थापना को आज मंजूरी प्रदान कर दी। 2027-28 तक पांच साल की अवधि के लिए 150 करोड़ रुपये की एकमुश्त बजटीय सहायता को भी मंजूरी दी।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। बिग कैट एलायंस एक बहु-देशीय, बहु-एजेंसी गठबंधन होगा, जिसमें 96 बिग कैट वाले देशों, बिग कैट के संरक्षण में रुचि रखने वाले देशों, संरक्षण भागीदारों और वैज्ञानिक संगठनों का समूह होगा।
इसका उद्देश्य देशों के बीच आपसी सहयोग से संरक्षण एजेंडे को आगे बढ़ाना है। इससे व्यापक आधार पर बहुआयामी दृष्टिकोण बनाने में मदद मिलेगी।