प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के मंहगाई भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ाये जाने को मंजूरी दी गई। कर्मचारियों का यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2020 से लागू होगा, जिसका एरियर के साथ भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 21 प्रतिशत हो गया है। पहले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत था।
ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह ही राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकारी दी थी कि मार्च महीने के वेतन के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता मिलने लगेगा।