जबलपुर (लोकराग)। मध्य प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बिजली मांग में भी ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश में तापमान में वृद्धि होने के साथ ही उपभोक्ताओं के घरों में एसी-कूलर का उपयोग बढ़ा है, जिसके चलते बिजली की मांग में भी इजाफा हुआ, जिसकी निर्बाध आपूर्ति मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा की जा रही है।
मध्य प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा इस वर्ष 2024 के मई महीने में 90512.31 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई है, जो कि वर्ष 2023 में मई महीने की की बिजली आपूर्ति से 21.89 प्रतिशत अधिक है।
वहीं चालू वित्त वर्ष 2024-25 में मई महीने तक 179492.38 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में मई महीने तक की गई बिजली की आपूर्ति से 16.91 प्रतिशत अधिक है।