Saturday, December 28, 2024
Homeखेलअनुकंपा नियुक्ति एवं आउटसोर्स के संविलियन को लेकर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा...

अनुकंपा नियुक्ति एवं आउटसोर्स के संविलियन को लेकर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा से MPEBTKS ने की चर्चा

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत विभाग के अनुकंपा आश्रितों एवं वर्षों से लंबित बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर भोपाल में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव को ज्ञापन पत्र सौंपा।

ज्ञापन पत्र में मांग की गई है कि 15 नवंबर 2000 से 10 अप्रैल 2012 के बीच जिन बिजली कार्मिकों की मृत्यु हार्ट अटैक या सामान्य बीमारी से हुई है एवं करोना काल में मृत्यु हुई है, उनके आश्रितों को नियमित अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जावे। वहीं 10 अप्रैल 2012 के पूर्व व वर्तमान में जिन आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उन सभी कार्मिकों के आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।

इसके अलावा विद्युत मंडल की सभी कंपनियों में 50 हज़ार आउटसोर्स कर्मियों का विद्युत कंपनियों मे संविलियन किया जावे। आउटसोर्स, संविदा कर्मी एवं नियमित कर्मचारियों का 20 लाख का बीमा किया जावे एवं कैशलेस की सुविधा दी जावे। संविदा नीति के नियमों में संशोधन हेतु संघ न्यायालय की शरण में है, जिसकी याचिका क्रमांक 5822-2022 है, अतः संविदा नीति 2023 लागू की जावे। नियमित कर्मचारियों के लिए पूर्व में पावर मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा फ्रिंज बेनिफिट कमेटी का गठन किया गया था, उसे लागू किया जाए। जिस तरह से अधिकारियों के प्रमोशन किए जा रहे हैं, इस प्रकार से तकनीकी कर्मियों के भी प्रमोशन किए जाएं। पुरानी पेंशन लागू की जावे। एक कंपनी से दूसरी कंपनी में स्थानांतरण नीति शीघ्र लागू की जावे, आदि मांग को लेकर अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव से चर्चा की गई।

अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया है कि अनुकंपा आश्रितों एवं बिजली कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही शीघ्र की जायेगी। इस दौरान संघ के अजय कश्यप, राजकुमार सैनी, इंद्रपाल सिंह, जगदीश मेहरा जगदीश, असगर खान, दुर्गेश ठाकुर, इंदर राजपूत, प्रकाश रैकवार, मोहनलाल, मोहित प्यासी आदि उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर