Tuesday, November 26, 2024
HomeखेलMPEBTKS ने बिजली कर्मियों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए ऊर्जा...

MPEBTKS ने बिजली कर्मियों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए ऊर्जा मंत्री से की चर्चा, सौंपा मांगपत्र

बिजली कर्मचारियों ने भोपाल में एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मुलाकात कर बिजली कर्मियों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए मांग पत्र सौंपा। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिनों संघ पदाधिकारियों ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भोपाल में उनके कार्यालय में मुलाकात की और बिजली कर्मियों की लंबित मांगों की तरफ उनका ध्यान आकर्षित कराया।

संघ पदाधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि अनुकंपा नियुक्ति बिना शर्त दी जावे, आउटसोर्स कर्मचारी का संविलियन किया जावे, संविदा कर्मचारियों की संविदा नीति 2023 लागू की जावे, आउटसोर्स, संविदा कर्मी एवं नियमित कर्मचारी के लिए 20 लाख का बीमा किया जावे एवं कैशलेस की सुविधा दी जावे, पुरानी पेंशन लागू की जावे, अधिकारियों की तरह तकनीकी कर्मचारियों को भी प्रमोशन दिया जाए, कर्मचारियों को वर्षों से लंबित फ्रिंज बेनिफिट का लाभ दिया जाए।

ऊर्जा मंत्री ने संघ पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही आपके मांग पत्र पर कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर संघ के अजय कश्यप, राजकुमार सैनी, इंद्रपाल सिंह, जगदीश मेहरा, असगर खान, दुर्गेश ठाकुर, इंदर राजपूत, प्रकाश रैकवार, मोहनलाल, मोहित प्यासी आदि उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर