Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलराष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की घोषणा: नीट यूजी की काउंसलिंग 14 अगस्त से

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की घोषणा: नीट यूजी की काउंसलिंग 14 अगस्त से

नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)यूजी के लिए काउंसिलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी।

बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के सचिव बी. श्रीनिवास ने बताया कि 14 अगस्त से (एनईईटी यूजी के लिए) काउंसिलिंग शुरू कर रहे हैं। हम छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। काउंसिलिंग की प्रक्रिया 2 महीने तक जारी रहेगी। इसमें देशभर के पात्र छात्र भाग ले सकते हैं। काउंसिलिंग 4 राउंड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग की दिशा निर्देश पहले जैसे ही रहेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा उपलब्ध डेटा के अनुसार काउंसिलिंग की जाएगी।

श्रीनिवास ने कहा कि देश भर के लगभग 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों के आवंटन के लिए काउंसिलिंग होगी। इसके अलावा, आयुष और नर्सिंग सीटों के अलावा 21,000 बीडीएस सीटों के लिए भी काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के परीक्षा के संचालन में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाओं सहित कई याचिकाओं का निपटारा करने के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा की थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर