Sunday, December 29, 2024
Homeखेलचीनी ठेका कंपनी को नेपाल सरकार की चेतावनी, समय पर काम पूरा...

चीनी ठेका कंपनी को नेपाल सरकार की चेतावनी, समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो रद्द होगा समझौता

काठमांडू (हि.स.)। नेपाल सरकार ने देश में काम कर रहे सभी चीनी ठेकेदार कंपनियों को सख्त हिदायत देते हुए समय पर ही काम पूरा करने का निर्देश दिया। सरकार ने कहा है कि यदि चीनी कंपनियां काम पूरा नहीं करेगी तो उनका टेंडर रद्द कर दिया जाएगा।

नेपाल सरकार के भौतिक निर्माण तथा यातायात मंत्री प्रकाश ज्वाला ने आज अपने मंत्रालय में नेपाल में विभिन्न आयोजना में काम कर रहे सभी चीनी ठेकेदारों को बुला कर उन्हें समय पर काम पूरा करने की हिदायत दी है। कई सांसदों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लगातार शिकायत के बाद आज भौतिक निर्माण मंत्री ने चीनी ठेकेदारों को बुलाया था। नेपाल के कई महत्वपूर्ण भौतिक पूर्वाधार निर्माण का ठेका चीनी की कंपनी के पास है। देश के महत्वपूर्ण राजमार्गों के निर्माण का ठेका लेने के वर्षों बाद भी चीनी ठेकेदार विभिन्न बहाना में काम पूरा नहीं कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से सरकार पर लगातार काम पूरा नहीं करने वाले चीनी कंपनियों को ब्लैक लिष्ट किए जाने की मांग उठ रही है। सिर्फ संसद में ही बल्कि राजनीतिक दलों द्वारा चीनी कंपनियों के विरोध में पैदल मार्च निकालने से लेकर विरोध प्रदर्शन तक किया जा रहा है। इन विरोध प्रदर्शन से दबाव में आए सरकार ने चीनी ठेकेदार कंपनियों को बुलाकर चेतावनी दिया है। भौतिक निर्माण मंत्री प्रकाश ज्वाला ने कड़ी चेतावनी देते हुए सभी कंपनियों को 15 दिन के भीतर लिखित प्रतिबद्धता देने का निर्देश भी दिया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर