Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया गया है। भारत में इसके 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।
भारत में Samsung Galaxy A12 को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसकी बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com व अन्य ऑनलाइन रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से 17 फरवरी से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- सैमसंग ने 7000mAh की बैटरी के साथ भारत में लांच किया एफ सीरीज का नया स्मार्टफोन
डुअल नैनों सिम वाला Samsung Galaxy A12 एंड्राइड 10 आधारित One UI Core 2.5 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। Samsung Galaxy A12 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy A12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/2.0 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसके अलावा इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Boat Rockerz 255 Pro+ वायरलेस ईयरफोन भारत में हुआ लांच