Thursday, October 31, 2024
Homeखेलछत्तीसगढ़ सरकार ने की दो आईएएस अधिकारियों एवं छह जिलों में पुलिस...

छत्तीसगढ़ सरकार ने की दो आईएएस अधिकारियों एवं छह जिलों में पुलिस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

रायपुर (हि.स.)। राज्य शासन ने गुरुवार को छह जिलों में पुलिस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना एवं दो आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, 2016 बैच के डॉ. संजय कन्नौजे को मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालोद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा 2021 बैच के आईएएस लक्ष्मण तिवारी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुकमा बनाया गय़ा है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने जारी किया है।

गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार गृह (पुलिस) विभाग ने सुकमा में 2019 बैच के आईपीएस निखिल अशोक कुमार रखेचा को अतिरिक्त पुलिस अक्षीधक की जिम्मेदारी दी गई है।वहीं नारायणपुर में 2020 बैच के रॉबिन्सन गुरिया, दंतेवाड़ा में 2020 बैच के राजनाला स्मुतिक को एएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भानुप्रतापपुर में 2020 बैच के संदीप कुमार पटेल को बतौर एसडीओपी/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है।वहीं कबीरधाम में 2020 बैच के विकास कुमार और मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी में 2020 बैच के मयंक गुर्जर को एएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर